2024 में एक बजट फ़ोन लेना थोड़ा कठिन काम हो गया है लोग इसमें फस जाते है की आखिर कौन फ़ोन लिया जाये, दोस्तों आज मैं आपके लिए Best Mobile Phone Under 8000 में लेकर आया हूँ |
आपको यहाँ पर Best Mobile Phone Under 8000 का 3 मोबाइल फ़ोन बताने वाला हूँ
तो चलिए बताते है कि आप 8000 के बजट में एक अच्छा फ़ोन कोनसा ले सकते है
Best Mobile Phone Under 8000 में पहला फोन Infinix Smart 8 है जो बहुत सारी खुफ़िआ फीचर्स से भरा हुआ है, तो चलिए इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है |
- इस लिस्ट में पहले नंबर पर Infinix Smart 8 है
Infinix Smart 8 का स्पेसिफिकेशन्स
Display – Infinix Smart 8 में 6.6 इंच IPS स्क्रीन मिलता है साथ ही 720*1612 पिक्सेल्स 90 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है
Camera – इस फ़ोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है साथ ही 1080p @ 30 fps FHD का वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स मिलता है, और इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है |
Processor – इस फोन में Mediatek Helio G36 चिपसेट 2.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर फ़ास्ट मिलता है, इस सब के अलावा 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Dedicated Memory Card Slot, upto 2 TB भी मिलता है |
Battery – इस सब के आलावा आपको इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 10W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है
Price – इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो आपको ये फ़ोन अमेज़न पर 8,300 रुपये तथा फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये में खरीदने के लिए मिलेगा
Best Mobile Phone Under 8000 में दूसरा फोन Poco C55 है इस फ़ोन का भी प्रसंसा मार्केट में काफी किया जा रहा है, तो चलिए इस फ़ोन के खुफ़िआ फीचर्स के बारे में जानते है |
- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Poco C55 है
Poco C55 का स्पेसिफिकेशन्स
Display – Poco C55 में 6.71 इंच IPS एलसीडी स्क्रीन मिलता है साथ ही 720*1650 पिक्सेल्स 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट के साथ Water Drop Notch Display मिलता है |
Camera – इस Poco C55 फ़ोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है और साथ ही 1080p @ 30 fps FHD का वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स मिलता है, और इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है |
Processor – इसमें Mediatek Helio G85 चिपसेट 2 GHz, Octa Core प्रोसेसर एवरेज मिलता है, इस सब के अलावा 6 GB रैम + 5 GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Dedicated Memory Card Slot, upto 1 TB मिलता है |
Battery – इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 10W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है
Type – ये फ़ोन 4G वोल्ट और ब्लूटूथ v5.0, WiFi microUSB v2.0 से लीन है
Price – इस फ़ोन का कीमत अमेज़न पर 7,499 और फ्लिपकार्ट पर 7,999 है |
Best Mobile Phone Under 8000 में तीसरा फोन Tecno Spark 20C है ये फ़ोन अपने फीचर्स के वजह से मार्केट में जाना जा रहा है , तो चलिए इस फ़ोन के खुफ़िआ फीचर्स के बारे में जानते है |
- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Tecno Spark 20C है
Tecno Spark 20C का स्पेसिफिकेशन्स
Display – Tecno Spark 20C में 6.6 इंच IPS स्क्रीन मिलता है साथ ही 720*1612 पिक्सेल्स 90 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट के साथ पंच डिस्प्ले मिलता है |
Camera – इस फ़ोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है, साथ ही 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स मिलता है, इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है |
Processor – इसमें Mediatek Helio G36 चिपसेट 2.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा 8 GB रैम + 8 GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Dedicated Memory Card Slot, upto 1 TB मिलता है |
Battery – इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 18 W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है
Price – इस फ़ोन की कीमत अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर 7,999 रखा गया है, आप इस फ़ोन को आसानी से अपना बना सकते है |
Redmi 12 5G फ़ोन ख़रीदे 9,999 से भी कम में 5G फोन 50MP कैमरा + 128GB स्टोरेज के साथ, जाने कैसे ?