Redmi 12 5G को अगस्त 2023 में लांच किया गया था, लेकिन इस फ़ोन का कीमत लांच के समय थोड़ा ज्यादा था जिसके वजह से कुछ ग्राहक इस फ़ोन को उस टाइम ख़रीदा था और कुछ ने अपने बजट में संतुष्ट नहीं होने के कारन नहीं ख़रीदा, Redmi ने शुरू से ही अपना नाम मार्किट में बनाया हुआ है और लोगो के लिए हमेशा से अपने फ़ोन को एक अच्छा कीमत देने का कोशिस करता रहा है |
एक बार फिर से Redmi ने अपने ग्राहकों के ऊपर ध्यान देते हुए काफी कम कीमत में Redmi 12 5G पर छूट दिया है, इस वजह से इस फ़ोन को 1 साल पुराना होने के बाद भी मार्किट में काफी धूम धाम से सेल्लिंग किया जा रहा है, और ग्राहकों की खुसी और लोगो द्वारा काफी बढ़िया रिव्यु दिया जा रहा है, अगर आप भी एक फ़ोन खरीदना चाह रहे है तो इस 5G फ़ोन को बिना सोचे खरीद सकते है, तो चलिए जानते है इस फ़ोन के बारे में –
Redmi 12 5G का ऑफर PRICE
इस फ़ोन का भारत में लांच प्राइस 11,999 रुपये रखा गया था लेकिन ऑफर के बाद इस फ़ोन को 10,000 से भी कम में ये फ़ोन दिया जा रहा है, इस ऑफर को Amazon, Flipcart, Mi.com पर लागु किया गया है, अगर आप Amazon, Flipcart पर ऑनलाइन खरीदते है तो 1,250 रुपये का छूट मिलता है और साथ ही 750 रुपये का कूपन भी आप पा सकते है
दूसरा मॉडल
वही इस फ़ोन के दूसरे मॉडल में जाते है तो 6GB + 128GB और 8GB + 256GB का कीमत आपको 12,499 रुपये और 14,499 रुपये पर जाता है
Redmi 12 5G Specification
इस फ़ोन में 6.79-inch FHD+ 90Hz स्क्रीन के साथ 550nits peak brightness, 4nm Snapdragon 4 Gen 2 processor, मिलता है, और इसमें 5,000mAh का बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है, और 50MP + 2MP depth rear and an 8MP selfie कैमरा मिल जाता है
Redmi को करारा जवाब देने आया Vivo का ये धासूं फोन, कैमरा, बैटरी भी काफी लाजवाब