नमस्कार मित्रों 2024 में एक बजट फ़ोन का तलाश सभी लोगो को है, बढ़ते महंगाई को देखते हुए लोग थोड़े कम बजट का फ़ोन लेना ही पसंद करते है | लेकिन लोगो को एक बजट फ़ोन ढूंढने में काफी कठिनाई होती है
आज मैं आपको Best Mobile Phone Under 6000 का 5 फ़ोन बताने वाला हूँ जिसको आप आसानी से खरीद सकते है
तो चलिए जानते है Best Mobile Phone Under 6000 के 5 फ़ोन के बारे में विस्तार से |
Best Mobile Phone Under 6000
- इस लिस्ट का पहला फ़ोन Nokia C22 है
Nokia C22 का स्पेसिफिकेशन
Display – इस फ़ोन का Screen Size 6.5 inches (16.51 cm) है और इसका Resolution 720×1600 px (HD+) का है |
Processor – इस सब के आलावा आपको Octa core (1.6 GHz, Quad core, Cortex A55 + 1.2 GHz, Quad core, Cortex A55) तथा 2GB रैम आपको मिल जायेगा |
Camera –आपको इस फ़ोन में 13MP + 2MP का बैक कैमरा मिल रहा है और फ्रंट कैमरा 8MP का मिल जायेगा , इस सब के बाद भी आपको Video Recording 1920×1080 @ 30 fps का मिल जायेगा |
Battery – बैटरी का बात करे तो आपको इतने कम बजट के फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रहा है इसका चार्जिंग सिस्टम Type – C का है
Price – इसके प्राइस की बात करे तो 5,999 रुपये है
- इस लिस्ट का दूसरा फ़ोन POCO C50 है
POCO C50 का स्पेसिफिकेशन
Display – आपको इस फ़ोन में 6.52 inches (16.56 cm) Screen Size के साथ 720×1600 px (HD+) Resolution मिल जाता है |
Processor – इस फ़ोन के प्रोसेसर का बात करे तो MediaTek Helio A22 चिप के साथ Quad core, 2 GHz, Cortex A53 प्रोफर्मेन्स मिल जाता है | इसके साथ 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है
Camera – इस फ़ोन में 8MP का रियर कैमरा तथा 5MP का फ्रंट कैमरा आपको मिल जायेगा
Battery – इसके साथ ही इस फ़ोन में पावरफुल 5,000mAh की बैटरी मिल जाता है
Price – इस फ़ोन को भी 5,999 रुपये में flipcart पर लिस्टेड किया गया है
- इस लिस्ट का तीसरा फ़ोन Tecno Spark Go है
Tecno Spark Go का स्पेसिफिकेशन
Display – कंपनी द्वारा इस फ़ोन का Screen Size 6.52 inches (16.56 cm) का दिया गया है साथ ही 720×1600 px (HD+) Resolution भी दिया गया है |
Processor – इस फ़ोन का प्रोसेसर Quad core, 1.8 GHz है तथा इसका 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरज है
Camera – इस फ़ोन में भी 13MP का रियर कैमरा तथा 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
Battery – सभी बजट फ़ोन के जैसे इस फ़ोन में भी 5,000mAh की बैटरी मिल रहा है
Price – इस फ़ोन की कीमत 5,990 रुपये रखा गया है
- इस लिस्ट का चौथा फ़ोन Mobiistar C1 Shine है
Mobiistar C1 Shine का स्पेसिफिकेशन
Display – इस फ़ोन का Screen Size 5.34 inches (13.56 cm) का है तथा 480×960 px का Resolution
Processor – इस फ़ोन का भी चिप MediaTek MT6739 का दिया गया है और इसमें Quad core, 1.3 GHz, Cortex A53 भी दिया गया है, इसमें 2GB रैम तथा 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है |
Camera – इस फ़ोन में 13 MP, Primary Camera दिया गया है
Battery – बैटरी का बात करे तो इस फ़ोन में 3,000mAh का बैटरी मिल जाता है
Price – इस फ़ोन का प्राइस Amazon पर 5,490 रुपये रखा गया है
- Best Mobile Phone Under 6000
- इस लिस्ट का पांचवा फ़ोन Xiaomi Redmi 5A है
Xiaomi Redmi 5A का स्पेसिफिकेशन
Display – इस Redmi फ़ोन का डिस्प्ले 5.0 inches (12.7 cm) का है 720×1280 px (HD) Resolution भी है
Processor – इस फ़ोन का चिप Qualcomm Snapdragon 425 MSM8917 है तथा Quad core, 1.4 GHz, Cortex A53 प्रोसेसर और इसमें 2GB रैम तथा 16GB है
Camera – इस फ़ोन का भी रियर कैमरा 13MP का है और फ्रंट कैमरा 5MP का
Battery – इस फ़ोन का भी बैटरी 3,000mAh का है
Price – इस फ़ोन का कीमत 5,999 रुपये है
Best Mobile Phone Under 8000, अब मिडिल क्लास के लोग भी फ़ोन का मज़ा लेंगे